PM Excellence College: IIT दिल्ली के प्रोफेसर तैयार करेंगे MP के 55 PM एक्सीलेंस कॉलेज का पाठ्यक्रम

101

PM Excellence College: IIT दिल्ली के प्रोफेसर तैयार करेंगे MP के 55 PM एक्सीलेंस कॉलेज का पाठ्यक्रम

 

भोपाल। प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज को प्रदेश का वेस्ट शिक्षण संस्थान बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए आईआईटी दिल्ली का सहयोग लेने जा रहा है। दिल्ली आईआईटी के सहयोग से पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली आईआईटी प्रबंधन से वार्ता अंतिम दौर में है। शिक्षण सत्र 2024-25 में ही एआई तकनीक से जुड़े पाठ्यक्रमों को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में विभाग लागू करने जा रहा है। दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर समय – समय पर आकर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के छात्रों को पढ़ाएंगे और यहां के प्राध्यापक समय- समय पर आईआई टी के प्रोफेसरों से प्रशिक्षण लेकर खुद को पढ़ाने के लिए तैयार करेगें। विभाग का दावा है कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में शिक्षा हासिल करने वाला छात्र जब इस संस्थान से पढ़कर बाहर निकले तो खुद को बेरोजगार महशूस नहीं करें, बल्कि अन्य संस्थानों के मुकाबले खुद को योग्य समझते हुए अपने रूचि के हिसाब से रोजगार पा सकें ।

बीएड का कोर्स भी होगा लागू-

प्रदेश के 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अलावा छात्रों को अध्यापक बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग सभी कॉलेजों में बीएड का कोर्स शुरू करने जा रहा है। बीएड की पढ़ाई करने वाले छात्र भी यहां दाखिला लेकर रोजगारपरक पढ़ाई आसानी के साथ कर सकें। उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में बीएड का कोर्स शुरू करने से छात्रों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा। निजी कॉलेजों में बीएड की फीस ज्यादा होने से कई छात्र बीएड में दाखिला नहीं ले पाते है। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में इस व्यवस्था के लागू होने से बीएड की सीटों में पर्याप्त बढ़ोत्तरी होगी।

5 कॉलेजों में एविएशन की होगी पढ़ाई-

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों का स्किल डेवलपमेंट करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग सभी तरह के प्रयास कर रहा है। प्रदेश के 5 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में छात्रों को एविएशन सेक्टर स्किल काउंसिल के माध्यम से सर्टिफिके ट कोर्स कॉलेज प्रबंधन कराएगा। विभाग ने अभी पांच कॉलेजों का चयन नहीं किया है कि किन कॉलेजों में इस तरह का कोर्स छात्रों को सिखाया जाएगा। प्रदेश में नए एयरपोर्ट खुलने से एविएशिन के क्षेत्र में रोजगार की नई संभावना ज्यादा जगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसा आदेश जारी किया है।

31 कॉलेजों में होगा नेक ग्रेडिंग-

प्रदेश के 24 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में नेक ग्रेडिंग की कार्रवाई हो चुकी है। 31 कॉलजों में नेक ग्रेडिंग की कार्रवाई अभी होना शेष है। उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि बहुत जल्द शेष बचे कॉलजों में नेक ग्रेडिंग की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। विभाग का दावा है कि जुलाई माह तक सभी कॉलेजों में नेक ग्रेडिंग की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।