PM Flags off Vande Bharat : प्रधानमंत्री ने ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई!

उन्होंने कहा 'भारत अब नई सोच और नई अप्रोच से काम कर रहा है!'

502

PM Flags off Vande Bharat : प्रधानमंत्री ने ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई!

Bhopal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस हाई स्‍पीड ट्रेन के साथ प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात मिल गई। यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी।

झंडी दिखाने से पहले पीएम ने यहां स्‍कूली बच्‍चों से संवाद किया। इस ट्रेन से 200 से ज्‍यादा बच्‍चे विदिशा तक रवाना हुए। रानी कमलापति स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव, राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ रहे।

ट्रेन की रवानगी के बाद मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने इंदौर हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ट्रेन गुलामी की मानसिकता से आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते हुए भारत का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने ट्रेन में बच्चों से बात की। उनके भीतर इस ट्रेन को लेकर उमंग देखने योग्य थी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एमपी को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन मिली है। वंदे भारत एक्‍सप्रेस से भोपाल और दिल्ली के बीच का सफर और तेज हो जाएगा। ये ट्रेन प्रोफेशनल्‍स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई सुविधा लेकर आएगी। भारत अब नई सोच, नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है।

बीते नौ वर्षों से हमारा निरंतर ये प्रयास है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ नेटवर्क बने। आज रेलवे में कैसे आधुनिकीकरण हो रहा है इसका एक उदाहरण विद्युतीकरण का काम भी है। आज आप आए दिन सुन रहे हैं कि देश के किसी न किसी हिस्से में रेलवे नेटवर्क का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है।