PM Held Meeting as soon as he Returned : सऊदी अरब का दौरा अधूरा छोड़कर प्रधानमंत्री लौटे और मीटिंग की!

सऊदी शहज़ादे के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, पर निर्धारित रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए!

355

PM Held Meeting as soon as he Returned : सऊदी अरब का दौरा अधूरा छोड़कर प्रधानमंत्री लौटे और मीटिंग की!

New Delhi : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही समाप्त कर दिया। वे बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए। दौरा संक्षिप्त करने का निर्णय उन्होंने हमले की गंभीरता को देखते हुए लिया। मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता तो पूरी की, लेकिन सऊदी शहज़ादे के साथ निर्धारित रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए। उन्होंने अपनी दो दिवसीय यात्रा को छोटा करते हुए मंगलवार रात को ही स्वदेश लौटने का फ़ैसला किया। प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब से वापस आते ही विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

घाटी में पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा हमला है। पहलगाम में आतंकवादियों ने घातक हमला किया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक बताए जा रहे हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा और जानलेवा आतंकी हमला माना जा रहा है। पूरे देश में इस हमले के खिलाफ गुस्से का माहौल है।

कश्मीर का मुद्दा सऊदी अरब में भी उठा 

प्रधानमंत्री और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच यह मुद्दा विशेष तौर पर उठाया गया। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा की और रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर बल दिया। मोहम्मद बिन सलमान ने हमले को ‘अमानवीय और निंदनीय’ बताया और भारत के साथ एकजुटता जताई। जेद्दाह पहुंचे प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस के साथ अपनी निर्धारित बैठक में लगभग दो घंटे की देरी की ताकि कश्मीर की ताज़ा स्थिति का जायज़ा ले सकें। सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मंगवाई गई और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के संपर्क में रहकर पल-पल की जानकारी ली गई।

 

श्रीनगर में भी हाई-लेवल मीटिंग

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। यह बैठक सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ की गई।

प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने लिखा ‘जो लोग इस जघन्य वारदात के ज़िम्मेदार हैं, उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई अडिग है और हम इस नापाक हरकत का जवाब ज़रूर देंगे।’