PM Inaugurated : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन

CM लोकार्पण कार्यक्रम में इंदौर एयरपोर्ट से वर्चुअली शामिल हुए

562
PM Inaugurated

Indore : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 64 हजार करोड़ रूपए की PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का शुभारंभ किया। CM शिवराजसिंह चौहान Indore Airport इंदौर से इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नया भारत वह है जहां अभाव से बढ़कर हर आकांक्षा की आपूर्ति के लिए कार्य किया जाए। इस दिशा में पूरे देश के स्वास्थ्य ढांचे को एकरूपता प्रदान करने के लिए ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ शुरू किया जा रहा है।

PM Inaugurated

इस मिशन के तहत पूरे देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को उच्च स्तर बनाया जा सकेगा। साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ रही सुविधाओं के साथ मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की सीटों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। यह योजना न केवल देश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाएगी, बल्कि रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन करेगी।

इस अवसर पर सांसद वीडी शर्मा, इंदौर संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, IG हरिनारायणचारी मिश्र, Collector मनीष सिंह, IMC Commissioner प्रतिभा पाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। इंदौर जिला चिकित्सालय से चिकित्सक भी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।