PM Interacts with IPS Probationers: PM ने साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटने के महत्व पर चर्चा की 

222

PM Interacts with IPS Probationers: PM ने साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटने के महत्व पर चर्चा की 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल IPS Probationers के साथ बातचीत की। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में पुलिस व्यवस्था में आए बदलाव तथा साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटने के महत्व पर चर्चा की ।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “आज सुबह 76 आरआर के आईपीएस प्रोबेशनर्स से बातचीत की। लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। चर्चा की कि पिछले कुछ वर्षों में पुलिसिंग में किस तरह से बदलाव आया है और साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटना किस तरह से महत्वपूर्ण हो गया है।