PM Meeting With CM’s : प्रधानमंत्री कल सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर बात करेंगे
New Delhi : कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार 13 जनवरी को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश भर से 30 मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में कोरोना को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। संभव है कि जिन राज्यों में हालात बेकाबू हो रहे हैं, वहां कुछ नए प्रतिबंध लगाए जाएं।
इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भी भाग लेंगे। क्योंकि, उद्धव ठाकरे की तबीयत को लेकर चर्चाएं हैं। सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी होने की वजह से वे पिछले कुछ महीनों से ज्यादा सक्रिय नहीं रहे हैं। राज्य परिवहन निगम के हड़ताल कर्मी कर्मचारियों से बातचीत भी शरद पवार कर रहे हैं।
इस पर महाराष्ट्र के विपक्षी दल भी उंगली उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री अगर छुट्टी पर हैं, तो शरद पवार को घोषित रूप से उनका चार्ज किसी को सौंपना चाहिए। इन सारे सवालों के बीच उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल होंगे।