PM meeting with CM’s : पाबंदियां लगाते समय लोगों की आजीविका का भी ध्यान रखें

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना नियंत्रण की रणनीति बनाने को कहा

541

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की रणनीति बनाने के लिए PM ने इस बैठक में राज्यों में स्वास्थ्य ढांचे की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कई अन्‍य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि कोविड-19 के खिलाफ रणनीतियां बनाते समय अर्थव्यवस्था और आम लोगों की आजीविका पर भी गौर करना होगा।

PM ने मुख्‍यमंत्रियों को सलाह देते हुए कहा कि पाबंदियां लगाते समय लोगों की आजीविका पर भी गौर करें और आर्थिक गतिविधियों पर रोक न लगाएं। उन्होंने कई निर्देश देने के साथ कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की रणनीति बनाने के लिए भी कहा।

ओमिक्रोन से सतर्क रहें
कोरोना स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान PM मोदी ने कहा कि पिछले वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है, ये अधिक ट्रांसमिसिबल है। हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थितियों का आकलन कर रहे हैं। स्पष्ट है कि हमें सतर्क रहना है।

महामारी से विजयी होंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत के 130 करोड़ लोग, अपने सामूहिक प्रयासों से निश्चित रूप से कोरोना महामारी से विजयी होंगे। रही बात ओमिक्रोन की तो इसके बारे में प्रारंभिक तस्‍वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। यह वैरिएंट सामान्य आबादी को पिछले वाले वैरिएंट की तुलना में कई गुना तेजी से संक्रमित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आज राज्यों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को ‘प्रिकाशन डोज’ जितनी जल्द लगेगी, उतना ही हमारे हेल्थ केयर सिस्टम का सामर्थ्य बढ़ेगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान को हमें और तेज करना है।