

PM Met Dhirendra Shastri’s Mother : बागेश्वर धाम में PM मोदी, धीरेंद्र शास्त्री की माता जी से मिले, पर्ची निकालकर उनके मन की बात जानी!
धीरेन्द्र शास्त्री ने अस्पताल का एक वार्ड मोदी जी की माता के नाम रखने की घोषणा की!
Chhatarpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम के पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री की माता जी से मिलने की इच्छा जाहिर की। दोनों की मुलाकात भी हुई। प्रधानमंत्री ने मजाक में धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा ‘आपके मन में क्या चल रहा है, उसकी पर्ची मेरे पास है। बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।’ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनकी मां को उनकी शादी की फिक्र रहती है। मेरी मां मेरी शादी को लेकर 3 साल से परेशान हैं।’ सोशल मीडिया पर भी धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर बहस चलती रहती है।
मोदी जी ने कहा कि आज मैंने पहली पर्ची निकाली। आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि क्या ये धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि आज हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है, तो हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने आज पहली पर्ची निकाली, जो उनकी माता जी की पर्ची निकाली। जिसकी बात शास्त्री जी ने बता दी।
दरअसल, इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री से कहा था कि हमारे ब्याह में भले ही आप न आ पाए, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आइएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री जब हमारी माता जी से मिल रहे थे, तो कह रहे थे कि माता जी हम तुम्हारी पर्ची खोल रहे। माता जी से कह रहे थे कि अब तुम्हारे मन में चल रहा है कि ब्याह हो जाए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।
मोदी जी की मां के नाम से होगा अस्पताल का एक वार्ड
धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि पहले हम नहीं कह पाए थे। लेकिन, हम यहां कह रहे हैं। प्रधानमंत्री आप हमारी बारात में भले नहीं आएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन पर जरूर आएं। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी जी का संदेश हमें मिला कि वो हमारी माता जी से मिलना चाहते हैं। वो हमारी माता जी के लिए शॉल लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी का ये भाव देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही ऐलान किया कि बागेश्वर धाम अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाए। आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें ताकि भारत विकास करता रहे।