PM मोदी ने भारत के देश विदेश में बसे नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान मनाने का किया आह्वान

482

PM मोदी ने भारत के देश विदेश में बसे नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान मनाने का किया आह्वान

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने भारत के देश विदेश में बसे नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान मनाने का आह्वान किया है।

हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के तहत भारतीय डाक विभाग प्रत्येक डाकघर के माध्यम से हर गांव और ढाणी से लेकर राजधानी तक मात्र 25 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज सभी डाकघरों के द्वारा उपलब्ध करवा रहा हैं। इसके अलावा कोई भी नागरिक ई-डाकघर पर आनलाइन सुविधा का उपयोग कर घर बैठे भी राष्ट्र ध्वज प्राप्त कर सकता है I
इस कार्यक्रम के तहत समस्त केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, बोर्डों, सोसायटी प्रमुखों व अर्धसैनिक बलों एवं संगठनो के कर्मचारियो एवं पदाधिकारियों से अपील की गई है कि वह इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए आज ही बल्क एवं रीटेल ऑर्डर के लिए अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें या ईमेल के माध्यम से डाक विभाग को सूचित कर सकते हैI

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी सभी से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील जारी की

इधर 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी सभी नागरिकों विशेष कर अपने नगर जयपुरवासियों से अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस उत्सव का विषय “राष्ट्र पहले, हमेशा पहले” है, जो भव्य “आजादी का अमृत महोत्सव” उत्सव का एक अभिन्न हिस्सा है।

सांसद बोहरा ने एक वीडियो सन्देश जारी कर सभी जयपुरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने बड़े धूम-धाम से आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जिसमें देशवासियों ने उत्साह और उमंग के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराया।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हम अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। हम अंतरिक्ष में चंद्रयान भेजने के साथ-साथ जी-20 समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। आगामी 25 वर्ष भारत के लिए अमृत काल खंड हैं। इस दौरान हम भारत की अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्थाओं को और मजबूत कर भारत को विश्व गुरु बनाएंगे।2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने प्रधान मंत्री मोदी के इस सपने को साकार करने में हम अपना योगदान देंगे और एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगे।