PM मोदी ने Paris Paralympics में 10M एयर राइफल में स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान की अवनी लखेरा और कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल को दी बधाई

Paris Paralympics
Paris Paralympics

PM मोदी नेParis Paralympics में 10M एयर राइफल में स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान की अवनी लखेरा और कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल को दी बधाई

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक की 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग (आर2 महिला 10एम एयर राइफल एसएच1 ) स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए राजस्थान की अवनी लखेरा को बधाई दी है। प्रधान मंत्री मोदी ने अपने एक्स सोशल हैंडल पर डाली पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं! उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 17.06.06

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि भारत ने #पैरालंपिक2024 में अपना पदक खाता खोला!

मोदी ने राजस्थान की ही मोना अग्रवाल को भी पेरिस #पैरालिंपिक2024 में R2 महिला 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और लिखा कि उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है। भारत को मोना पर गर्व है!

अवनी लखेरा और मोना अग्रवाल दोनों जयपुर राजस्थान की निवासी हैं।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 17.06.07

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के लिए रवाना होते समय भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानमंत्री ने कहा, “140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक 2024 में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई उनकी सफलता के लिए उत्साहित है।”

पेरिस में विगत बुधवार, 28 अगस्त को शुरू हुए पैरालंपिक खेलों में 29 अगस्त को भारत ने अपने अभियान की शुरुआत की ।पेरिस पैरालंपिक में कुल 84 भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं, जो पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है। यह एथलीट्स 12 खेलों में भाग लेंगे। भारतीय समय के अनुसार आज के खेलों में भारत की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। जिसमें शुरुआत में पैरा बैडमिंटन, मिक्स्ड डबल ग्रुप स्‍टेज ,मेंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज और वुमेंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज के मैच होंगे।

उल्लेखनीय है कि टोक्यो में हुए पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। टोक्यो में भारत मेडल जीतने के मामले में 24वें स्थान पर रहा था। इस बार भारतीय पैरा एथलीट्स की कोशिश अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की होगी।

Paris Olympic : पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया!