YouTube चैनल पर PM मोदी के हुए 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स, ऐसा करने वाले विश्व के पहले नेता 

519

YouTube चैनल पर PM मोदी के हुए 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स, ऐसा करने वाले विश्व के पहले नेता 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता डिजिटल दुनिया में काफी आगे है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक से लेकर लिंकडिन तक पीएम मोदी के अकाउंट हैं। पीएम मोदी YouTube पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इसका अंदाजा आप उनके सब्सक्राइबर्स से लगा सकते हैं। यूट्यूब पर पीएम मोदी के सब्सक्राइबर की संख्या देश के किसी भी अन्य प्रमुख नेता के मुकाबले अधिक है। YouTube पर नरेंद्र मोदी चैनल के सब्सक्राइबर्स 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से अधिक हो गए हैं। अगर उनके चैनल पर वीडियो व्यूज की बात की जाए तो उनके 4.5 बिलियन यानी 450 करोड़ व्यूज हो चुके हैं। दूसरे सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले विश्व के नेता ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सनोरा हैं, जिनके केवल 64 लाख फॉलोवर्स हैं लेकिन ये आंकड़ा नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल के एक तिहाई से भी कम है, भारत मे विपक्षी दल का कोई भी नेता अभी 10 लाख तक के आंकड़े को नही छू पाया है।