PM Modi in Jaipur Today: मोदी जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ हवामहल में पीएंगे चाय,घुमाएंगे जयपुर

467

PM Modi in Jaipur Today: मोदी जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ हवामहल में पीएंगे चाय,घुमाएंगे जयपुर

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो का स्वागत करेंगे। उनका जयपुर के ऐतिहासिक हवामहल में चाय पीने का कार्यक्रम है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को प्रधानमंत्री जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों जंतर मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित शहर में अन्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थानों का दौरा भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 तारीख को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ जयपुर आ रहे हैं। इसके बाद मोदी जेएलएन मार्ग होते सांगानेरी गेट पहुंचेंगे। सांगानेरी गेट पर नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ओपन गाड़ी में बैठ कर आमजन के अभिवादन को स्वीकार करते हुए हवा महल तक जाएंगे। हवामहल पर मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फोटो शूट करेंगे। हवामहल पर बनी तीन दुकानों पर मोदी कुछ देर बैठकर चाय पीने वाले हैं। इसके बाद मोदी सिटी पैलेस जाएंगे। करीब 40 मिनट सिटी पैलेस पर रुकने के बाद मोदी सुभाष चौक जाएंगे। यहां सर्किल पर लगी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे।

इसके बाद मोदी आमेर महल जाएंगे। करीब 2 घंटे तक आमेर महल में रुकेंगे। इस दौरान मोदी और मैक्रों ही आमेर महल में मौजूद रहेंगे। आमेर महल के बारे में जानकारी देने के लिए पर्यटन विभाग ने तीन गाइड तैयार किए हैं। जो आमेर महल के बार में बताएंगे। मोदी आमेर फोर्ट से निकलकर सीधे रामबाग होटल जाएंगे। जहां पर बीजेपी लीडर्स के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी करीब 7 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

मोदी के आगमन से पहले सजाया जा रहा जयपुर
एयरपोर्ट से लेकर आमेर महल तक मुख्य सड़क पर सफाई, फुलवारी के साथ लाइटें लगाई गई हैं। सांगानेरी गेट से सुभाष चौक तक मुख्य बाजार की दुकानों की सफाई और रंग का काम चल रहा हैं। वहीं, हवामहल के सामने दीवारों पर विशेष रंग और पेंटिग की गई हैं। आमेर महल और सिटी पैलेस में मोदी को दिखाने के लिए हाथियों को भी सजा कर तैयार रखा जाएगा। आमेर महल को पूरी तरह से सजाया गया है। साथ ही 25 तारीख को मोदी के आने के कारण आमेर महल और सिटी पैलेस पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति मैक्रों को जयपुर दिखाएंगे। साथ ही मैक्रों के साथ आने वाले डेलिगेशन को अलग से जयपुर भ्रमण कराया जाएगा।

जयपुर पुलिस के 4 हजार कर्मी रहेंगे तैनात
जयपुर एयरपोर्ट से आमेर और परकोटे में पुलिस अधिकारी सहित करीब 4 हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल, सीएम, मुख्य सचिव, डीजीपी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी को रिसीव करेंगे। इसके बाद कोई भी मोदी के साथ नहीं रहेगा। केवल फ्रांस के राष्ट्रपति ही मोदी से साथ रहेंगे। मोदी राष्ट्रपति मैक्रों को जयपुर दिखाएंगे। साथ ही मैक्रों के साथ आने वाले डेलिगेशन को अलग से जयपुर भ्रमण कराया जाएगा।