PM Modi in Kedarnath : आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण

12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित

789

Kedarnath : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5वीं बार केदारनाथ का दौरा किया। PM पद के पहले कार्यकाल के दौरान वे चार बार केदारनाथ गए थे। लेकिन, दूसरे कार्यकाल में उनका यह पहला दौरा है। मोदी ने यहाँ आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है। मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था।