

PM मोदी ने MP में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ का शिलान्यास किया
छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया।
100 बेड के मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल 25 एकड़ भूमि पर बनेगा और इसमें आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा।
#WATCH | | Chhattarpur, Madhya Pradesh | PM Narendra Modi lays the foundation stone of Bageshwar Dham Medical and Science Research Institute for Cancer in Chhattarpur.
The Cancer Hospital, worth over Rs 200 crore, will offer free treatment to underprivileged cancer patients,… pic.twitter.com/GuZVsenPx9
— ANI (@ANI) February 23, 2025
अस्पताल परिसर में एक बड़ा ब्लॉक, फार्मेसी, फूड कोर्ट, श्री बालाजी देवस्थान, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला बनाई जाएगी, जहां मरीजों के परिजन ठहर सकेंगे। खास बात यह है कि इस अस्पताल में गरीब मरीजों का कैंसर इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा।
प्रधानमंत्री ने बागेश्वर बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की।
इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अस्पताल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
अपुण औरों खो मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़कर राम-राम सौं… बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। यह आध्यात्म का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। आज 10 एकड़ में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया। इस पुनीत कार्य के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का धन्यवाद।
– साथियों, नेताओं का एक बड़ा वर्ग धर्म का माखौल उड़ाता है। विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश-धर्म को तोड़ने की साजिश करते हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे ये लोग हमारे मंदिर, धाम और संस्कृति पर हमला करते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। एक समृद्ध संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं, यही उनका एजेंडा है। ऐसे माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री एकता मंत्र के साथ लोगों को जागरुक कर रहे हैं। आज उन्होंने संकल्प लिया है कि यहां कैंसर संस्थान के साथ अब यहां भजन, भोजन और निरोगी काया तीनों का आनंद मिलेगा।
– साथियों, हमारे मंदिर, मठ और धाम आस्था के केंद्र होने के साथ विज्ञान और आधुनिकता के केंद्र भी हैं। हमारे ऋषियों ने दुनिया को योग का ज्ञान दिया है। नर में नारायण और जीव में शिव यही हमारी परंपरा रही है। आजकल महाकुंभ की हर ओर चर्चा है। यह पूर्णता की ओर है, करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। संतों के दर्शन किए हैं। ये एकता का महाकुंभ है, 144 वर्ष के बाद हुआ यह आयोजन एकता के महाकुंभ के रूप में प्रेरणा देता रहेगा। लोग सेवा भाव से लगे हुए हैं, जिनसे भी मेरा मिलना हुआ, उन्होंने बताया कि वे जी भरकर स्वच्छता कर्मियों का गुणगान करते हैं। मैं उन स्वच्छता के साथियों को आदर से नमन करता हूं। दूसरी विशेषता है कि एकता के महाकुंभ से आया हर यात्री कह रहा है कि इस बार पुलिसकर्मियों ने एक साधक की तरह पूरी नम्रता के साथ देश के कोटी-कोटी जनों को संभाला है। पुलिस ने देश के लोगों का दिल जीता है, वे बधाई के पात्र हैं।
– प्रयागराज के इस महाकुंभ में समाजसेवा के प्रकल्प चल रहे हैं, जिनकी चर्चा नहीं हुई है। एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है। यहां गरीब यात्रियों की आंखों की जांच निशुल्क की जा रही है। यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा नागरिकों की जांच हो चुकी है। करीब डेढ़ लाख लोगों को चश्मे और दवाइयां दी गईं। करीब 16 हजार लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निशुल्क किए गए हैं। ऐसे कई अनुष्ठान एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं। हमारे साधु-संतों के मार्गदर्शन में हजारों डॉक्टर, समाजसेवक लगे हुए हैं। भारत में आज कई धार्मिक संस्थाओं के द्वारा अस्पताल चलाए जा रहे हैं। साध्वी ऋतंभरा दीदी मां ने अनाथ बेटियों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
– मुझे खुशी है कि इस गौरवशाली परंपरा मे बागेश्वर धाम का नाम जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वरधाम में आरोग्य का लाभ मिलेगा। महाशिवरात्रि पर यहां 251 बेटियों का विवाह भी होगा। इस कार्य के लिए बागेश्वर धाम और बेटियों को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि हमारा स्वस्थ शरीर ही हमारी सेवा हमारे धर्म का सबसे बड़ा साधन है। सबका साथ सबका विकास का बड़ा आधार है. सबका इलाज, सबका आरोग्य।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन बुंदेलखंड की धरती के लिए अलग तरह से उत्साह उमंग का दिन है.
बुंदेलखंड की धरती में मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं.
बागेश्वर धाम को आज आदमी इंसान के साथ ही भगवान भी आशीर्वाद दे रहे हैं.
माननीय प्रधानमंत्री जी ने केन बेतवा नदी के माध्यम से पहले बुंदेलखंड को बहुत बड़ी सौगात दी आज कैंसर अस्पताल के माध्यम से बुंदेलखंड को दूसरी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.
बुंदेलखंड में जहां सूखा पड़ता था वहां पीएम श्री मोदी के आशीर्वाद से सुखी रहने का सुख मिला है
पानी के बंटवारे पर देश के विभिन्न राज्यों में झगड़ा चल रहा था जो प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में खत्म हो चुका है आज हम देश की नदियों को जोड़ रहे हैं
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में एक अद्भुत समय चल रहा है जो विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण की भावना से उत्प्रोत है.
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का में वंदन अभिनंदन करता हूं मध्य प्रदेश की धरती में आए और उन्होंने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी.
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के विकास में मंदिरों की भी भूमिका है इसलिए मंदिरों के विकास के लिए भी कोई योजना होनी चाहिए.
2014 में 11वीं नंबर पर भारत का स्थान था दुनिया में लेकिन आज भारत का दुनिया में पांचवा स्थान है.
कभी भारत को गुलाम बनाने वाले इंग्लैंड को भारत ने पीछे छोड़ दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को कैंसर अस्पताल के निर्माण की पहल के लिए बधाई दी.