PM मोदी इंदौर से झाबुआ के लिये रवाना,इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत

1759

PM मोदी इंदौर से झाबुआ के लिये रवाना,इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत

 

इंदौर:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को इंदौर एयरपोर्ट आये। यहाँ से वे झाबुआ के लिये रवाना हुये। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी राज्य शासन की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी तथा सुश्री कविता पाटीदार, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना,राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री निशांत खरे, सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, श्री महेंद्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा तथा श्री मनोज पटेल, श्री कृष्णमुरारी मोघे,श्री गौरव रणदिवे, पुलिस कमिश्नर श्री मकरन्द देउस्कर, कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने भी स्वागत किया।