PM Modi on Odisha train collisiontrain:बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री

1306

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे हैं। वो अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने घटना स्थल के दौरे से पहले शनिवार सुबह एक रिव्यू मीटिंग की। इस हादसे को देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक माना जा रहा है।

download

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर एनडीआरएफ के आईजी ऑपरेशन नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि ‘ऑपरेशन अभी भी जारी है. उम्मीद है, आज शाम तक, हम ऑपरेशन को बंद करने में सक्षम हों. एनडीआरएफ की नौ टीमें हैं, सात ओडिशा से और दो पश्चिम बंगाल से. लगभग सभी जीवित पीड़ितों को अस्पताल भेज दिया गया है, इसलिए नौ टीमें पर्याप्त हैं.’