PM मोदी की भोपाल विमानतल पर हुई अगवानी

भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने विमानतल पर किया स्वागत

1257

PM मोदी की भोपाल विमानतल पर हुई अगवानी

भोपाल :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने हवाई अड्डा स्थित एयर कार्गो टर्मिनल पर उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी का पूर्व मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री सुमित पचौरी, भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, भाजपा के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, संभागायुक्त भोपाल श्री मालसिंह भयड़िया, पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने भी स्वागत किया।

WhatsApp Image 2023 06 27 at 11.52.46 AM 1

प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन प्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का उदय है

प्रधानमंत्री श्री मोदी के भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया में जारी संदेश में कहा है कि भोपाल की धरती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पधार रहे हैं। वे वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दे रहे हैं। उनका आगमन मध्यप्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का उदय है। उनका प्रदेश की इस धरती पर बहुत-बहुत स्वागत, वंदन, अभिनंदन है।