PM मोदी स्व सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद करेंगे

436
PM meeting with CM's : कोरोना मामले पर PM 4 बजे मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे 

भोपाल: ग्वालियर संभाग के जिला श्योपुर में प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितम्बर को विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री जी विभिन्न कार्यक्रमों का लोकापर्ण किया जावेगा एवं आजीविका मिशन की स्व सहायता समूहों की महिलाओं से विशेष संवाद किया जावेगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्व सहायता समूहों की महिलाओं से विशेष संबोधन का प्रसारण Webcast एवं दूरदर्शन के माध्यम से प्रातः 11.30 बजे से किया जाएगा। आमजन Webcast Portal की लिंक https://cmevents.mp.gov.in पर पंजीयन कर ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़ सकते है। समस्त आमजन अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपित कर लिंक app-armeabi-v7a-relens.apk के माध्यम से मनरेगा पोर्टल पर फोटो अपलोड कर सकते है।

जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा जिला स्तर, जनपद स्तर ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के माध्यम से 28 हजार पौधे रोपित किये जायेंगे एवं वृक्षारोपण के फोटोग्राफ्स शासन के मनरेगा पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे।