PM मोदी आज आएंगे राजस्थान,सीकर में 9 करोड किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे किसान सम्मान निधि

472
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ताकत झोंकती भाजपा!

PM मोदी आज आएंगे राजस्थान,सीकर में 9 करोड किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे किसान सम्मान निधि

राजस्थान से ब्यूरो प्रमुख गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 जुलाई गुरूवार को राजस्थान दौरें पर सीकर आएंगे। वे यहाँ नौ करोड किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने के अलावा एक विशाल किसान सभा को भी सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का पिछलें महीनों में राजस्थान का यह आठवाँ दौरा हैं।इसके पहले वे बीकानेर का दौरा कर चुके है। पहलें उनका सीकर की जगह नागौर का दौरा करना प्रस्तावित था लेकिन बाद में सीकर को चुना गया।

दरअसल राजस्थान के शेखावटी इलाके का सीकर जिला भी जाट मतदाताओं का केन्द्र है। इस प्रकार भाजपा ने राजस्थान में जाट मतदाताओं पर भी अपनी निगाहें जमा रखी हैं।

सीकर के सांवली सर्किल पर  होने वाली जनसभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी केंद्रीय मन्त्री कैलाश चौधरी,सीकर साँसद स्वामी सुमेधा नन्द सरस्वती,पूर्व केंद्रीय मन्त्री सी आर चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा आदि ने तैयारियों का जायज़ा लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर सीकर और झुंझुनू सहित शेखावाटी के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है तथा अपने लोकप्रिय नेता को सुनने को लोग आतुर दिखाई दे रहें हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शेखावाटी की धरती देश के की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों और किसानों की धरती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोडी। रेलवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मोदी ने राजस्थान को बडी सौगातें दी है। राजस्थान में इस बार भाजपा की जीत तय है।
प्रधानमंत्री की सभा में भाजपाकी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ उप नेता डॉ सतीश पूनिया सह प्रभारी विजया रोहतकर आदि भी मौजूद रहेंगे।