लाखों रुपए के इनाम वाले नक्सलियों को मारने वाले टीआइ को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
*हरदा से अभिषेक दमाड़े की रिपोर्ट*
अपनी निडर,दबंग और अनोखे अंदाज की कार्य शैली से जानें पहचाने जाने वाले टीआई सुशील पटेल को उनके कार्यों को लेकर पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुरस्कार से सम्मानित किया था।तो वहीं अब उनके नेक कार्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनका सम्मान करेंगे।
बता दें कि कि मध्यप्रदेश पुलिस के टॉप 6 अधिकारियों में शामिल जिले के टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल को प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार वर्ष 2022 से सम्मानित किया जाना हैं।
इसके पूर्व वर्ष 2021 में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंडला जिले के नक्सली क्षेत्र में एस आई के पद पर पदस्थ रहें सुशील पटेल द्वारा 26 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।इसी उपलब्धि पर मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सुशील पटेल के कंधों पर सितारे लगाकर इंस्पेक्टर पद हेतु सम्मानित किया था।
*15 अगस्त को होंगे सम्मानित पटेल*
थाना प्रभारी सुशील पटेल को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हैं,जिससे जिले के पुलिस महकमे में हर्ष का माहौल हैं।
*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
*व्यवहार में विनम्रता और कर्मों में कठोरता ही मेरे जीवन के मुख्य उद्देश्य हैं।*
*थाना प्रभारी सुशील पटेल*