PM मोदी धार जिले में 17 सितंबर को करेंगे PM मित्र टेक्सटाइल पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ,CM डॉ यादव ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

522

PM मोदी धार जिले में 17 सितंबर को करेंगे PM मित्र टेक्सटाइल पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ,CM डॉ यादव ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार । धार जिले के बदनावर के भैंसोला में आगामी 17 सितंबर को मित्रा टेक्सटाइल पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने भैंसोला पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभा स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, मंत्री निर्मला भूरिया सहित कई विधायकों से चर्चा भी की। वहीं मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम पार्क के माध्यम से बडी सौगात यहां देने वाले है। हमारे लिए आनंद की बात है कि 7 पीएम पार्क बनने वाले है जिसमें सबसे पहले हमारे यहां पीएम पार्क का भूमि पूजन हो रहा है। सेवा और सुशासन के पखवाडे में खासकर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार इस भावना के आधार पर उसे पूरे अभियान की शुरुआत यहां से करने वाले हैं।

यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम पार्क के माध्यम से बडी सौगात यहां देने वाले है। हमारे लिए आनंद की बात है कि 7 पीएम पार्क बनने वाले है जिसमें सबसे पहले हमारे यहां पीएम पार्क का भूमिपूजन हो रहा है। सेवा और सुषासन के पखवाडे में खासकर स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार इस भावना के आधार पर उसे पूरे अभियान की शुरुआत यहां से करने वाले हैं और यह एक तरह से पूरा हमारा कृषि आधारित क्षेत्र है जहां किसानों ने कपास के साथ वर्षों से जिंदगी का अपना बड़ा महत्व का हिस्सा जो बिताया है ऐसे में कपास की सही कीमत मिले और इस दिशा में हम आगे बढ़े दुनिया में आज कपास की शुद्ध जैविक कॉटन की कीमत और उसकी मांग भी बड़ी ऐसे में यह पुराने जमाने के समय से इंदौर उज्जैन रतलाम हमारे बड़ी-बड़ी मिलो के माध्यम से जाना जाता था ऐसे में कॉटन आधारित उद्योगों के लिए अवसर देकर के 6 लाख से ज्यादा किसानों के लिए यह पूरा क्षेत्र एक अलग प्रकार की दुनिया में आएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि जितनी बड़ी सौगात मिल रही है खास करके 17 अक्टूबर के दिन यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है यशस्वी प्रधानमंत्री जब भी आते हैं तो मध्य प्रदेश के साथ एक नया इतिहास बना कर जाते हैं। बीते समय जब आए थे महारानी अहिल्याबाई के जन्म जयंती के अवसर पर उसके पहले ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के माध्यम से उसके पहले नदी जोड़ो अभियान दो-दो नदी जोड़ो अभियान केन बेतवा और पार्वती काली सिंध चंबल योजना के माध्यम से । हर योजना किसान के लिए बेहतर से बेहतर करने की उनका हमारी सरकार के माध्यम से प्रयास रहता है इसलिए कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना में हम लगातार जुटे हुए है।