जन्मदिवस पर PM मोदी करेंगे 13 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर सहित 70 शहरों में होगी 17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती पर होगी ऑन लाइन लांचिंग

660

जन्मदिवस पर PM मोदी करेंगे 13 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

प्रदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर सहित देश के 70 शहर अथवा महानगरों में विश्वकर्मा जयंती यानी अपने जन्म दिन पर लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे।
यह योजना सारे देश मे ऑन लाइन वीडिओ के माध्यम से एक साथ लॉन्चिंग की जायेगी । इस योजना के तहत देश के हर जिले के कुशल कारीगरों और कामगारों को आज के समय के हिसाब से प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक सहायता दे कर उनके हुनर , कला और प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में स्थापित किया जायेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंदौर के
सह परियोजना निदेशक सुमेश बाँझल ने बताया कि 17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती पर PM मोदी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने जा रहे है । इस योजना की ऑन लाइन लांचिंग के लिए देश भर के 70 महानगरों का चयन किया गया है । मध्यप्रदेश में इंदौर , भोपाल , ग्वालियर यानी सिर्फ 3 शहरों को शामिल किया गया है ।

इंदौर में 17 सितम्बर को लाभ मण्डपम में सुबह 10 बजे , मोदी जी की कैबिनेट में शामिल डॉक्टर वीरेंद्र कुमार( टीकम गढ़) सहित शहर और इंदौर जिले की स्किल लेबर यानी कारपेंटर , बढई, सुतार मूर्तिकार, शिल्पकार , मिस्त्री सहित अन्य सेंकडो कारीगर व कुशल कामगारो की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए देखा और सुना जायगा । इसी तरह भोपाल में नरेंद्र सिंह तोमर और ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। लगभग 11 बजे से 12 बजे तक प्रधानमंत्री सभी 70 जगहों पर ऑन लाइन रूबरू होंगे।

यह है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
इस योजना के तहत जिले की स्किल लेबर यानी कारपेंटर , बढई, सुतार मूर्तिकार शिल्पकार , मिस्त्री सहित अन्य सेंकडो कारीगर व कुशल कामगारो को प्रशिक्षित किया जायेगा । प्रशिक्षण के दौरान इन्हें हर दिन 500 रुपये दिए जॉएंगे । प्रशिक्षण के बाद बैंक से इन्हें 1 लाख रुपये का लोन दिए जायेगा । बताया गया है कि 1 लाख रुपये चुकाने के बाद इन्हें 2 लाख रुपये दिए जॉएंगे।