PM Modi’s Birthday Gift: पांच हजार वृद्धों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी MP सरकार

पंद्रह जिलों से पांच विशेष ट्रेन विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए होगी रवाना

1131

भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश सरकार पंद्रह जिलों के पांच हजार वृद्धों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी। इसके लिए 17 सितंबर को पंद्रह जिलों से पांच विशेष ट्रेन रवाना की जाएंगी जो वृद्धों को रामेश्वरम, तिरुपति,वैष्णोदेवी, द्वारका, अयोध्या-वाराणसी(काशी) ले जाएगी और वापसी में यहीं छोड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस पर 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आ रहे है। उनके जन्मदिवस पर प्रदेशवासियों को कई सौगाते मिलने जा रही है। मध्यप्रदेश में साठ वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी। इस योजना के तहत पहली ट्रेन भिंड जिले से रवाना होगी। इसमें ग्वालियर, भिंड और दतिया के तीर्थ यात्री अयोध्या-वाराणसी(काशी)जाएंगे। दूसरी ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर महू इंदौर से रामेश्वर जाएगी। इसमें उज्जैन, देवास और महू के तीर्थ यात्री जाएंगे। तीसरी ट्रेन रीवा से सतना जाएगी। इसमें रीवा-सतना औश्र जबलपुर के तीर्थ यात्री जाएंगे। चौथी ट्रेन बुरहानपुर से वैष्णोदेवी जाएगी। इसमें बुरहानपुर-खंडवा और हरदा के तीर्थ यात्री जाएंगे। पांचवी ट्रेन बालाघाट से द्वारका-सोमनाथ जाएगी। इसमें बैतूल, पांढुर्ना और बालाघाट के वृद्ध तीर्थ यात्री जाएंगे। पांचों ट्रेनों में 975 वृद्धजन और उनके साथ पच्चीस अनुरक्षक, सुरक्षाकर्मी भी तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। इस तरह कुल पांच हजार लोग तीर्थ यात्रा करेंगे।
इस तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए नौ सितंबर तक आवेदन करना होगा और तेरह सितंबर को आईआरसीटीसी तथा संचालक तीर्थदर्शन को यात्रियों की सूची दी जाएगी।
सभी ट्रेन 17 सितंबर को रवाना होंगी और द्वारका वाली ट्रेन 23 सितंबर को वापस आएगी बाकी ट्रेने 22 सितंबर को वापस लौट आएंगी।
मोदी के जन्मदिन पर श्योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाए गए आठ चीतों को प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी कूनों में चीतों को प्रवेश कराएंगे। सत्तर साल बाद प्रदेश में ये चीते नजर आएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री अपने जन्मदिवस पर कराहल में महिला स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे।