PM Mudra Loan : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मैसेज भेजकर ठगा

प्रोसेस के नाम पर दो लाख रुपए का झांसा दिया

592
Education Fraud

Indore : साइबर अपराधियों ने एक युवती से 18 हजार रुपए ठग लिए। उसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत दो लाख रुपए लोन देने का झांसा दिया था। आरोपी प्रोसेस फीस, बीमा और जांच के नाम पर रुपए लेते रहे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है।

श्रीराम नगर (छोटा बांगड़दा) निवासी कविता किशोर वर्मा निजी कंपनी में नौकरी करती है। कुछ दिनों पूर्व सहकर्मी गोपाल व्यास के पास प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए मैसेज आया था। कविता ने उक्त नंबर पर बात करके लोन संबंधी जानकारी ली। आरोपी सोनू शर्मा ने खुद को महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि दो लाख रुपए आसानी से दिलवा देगा। तीन किस्त समय पर जमा हुई तो लिमिट पांच लाख तक बढ़ जाएगी। उसने यह भी कहा कि योजना में एक प्रतिशत ब्याज लगता है और 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है।

आरोपी ने आईडी कार्ड और आधार कार्ड लिए मैसेज द्वारा बताया कि लोन स्वीकृत हो चुका है। उसने प्रोसेस चार्ज के नाम पर 2 हजार रुपए ले दिए। जैसे ही रुपए जमा करवाए बीमा के लिए 7300 रुपए और मांगे। इसके बाद ठग ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी सर्वे करने आएंगे, इसके बदले भी उसने 9000 हजार रुपए ले लिए। जबकि, युवती का कोई लोन पास नहीं हुआ।