पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा,पत्नी की गला दबाकर तो पति की ज़हर से हुई मौत
राजेश चौरसिया की पत्नी रिपोर्ट
छतरपुर: दो दिन पहले लवकुशनगर क्षेत्र की पठा चौकी अंतर्गत ग्राम मिढ़का में रहने वाले एक नवविवाहित जोड़े की लाशें उसके ही घर में मिली थीं। इस मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आयी है जिससे दोनों की मौत का खुलासा हुआ है।
एसपी अगम जैन ने बताया कि ग्राम मिढ़का में पुलिस को मिली सूचना के बाद यहां के एक घर से मनोज पाल और उसकी पत्नि ज्योति पाल की लाश बरामद हुई थी। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी। दोनों के शव घर के एक कमरे में बंद पाए गए थे। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करने पर पता चला है कि ज्योति पाल की गला दबाकर हत्या की गई जबकि मनोज पाल ने जहरीला पदार्थ खाया था।
वहीं पुलिस इस मामले में अब विस्तृत जांच कर रही है।
पुलिस को संदेह है कि पति-पत्नि के बीच विवाद के बाद उत्पन्न
परिस्थितियों के चलते ये लाशें सामने आयी हैं।