PM Visit : नेताओं और अफसरों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

796
PM Visit : नेताओं और अफसरों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

Bhopal : प्रधानमंत्री की सोमवार को होने वाली भोपाल यात्रा से पहले उन सभी नेताओं और अधिकारियों का RT-PCR Test (कोरोना टेस्ट) किया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री के आसपास रहेंगे। इन सभी को अपने मोबाइल फोन में यह रिपोर्ट रखना भी होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने प्रधानमंत्री की यात्रा के प्रोटोकॉल के तहत ये आदेश जारी किया है।
शनिवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस में मेडिकल टीम ने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत कई नेताओं का कोरोना टेस्ट किया। जिला प्रशासन ने PM Visit से जुड़े लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए अलग से मेडिकल टीम तैनात की है जो सेम्पल लेकर तुरत-फुरत उसके रिजल्ट दे रही है।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट जाने वाले और उनके साथ मंच पर बैठने वाले नेताओं की कोरोना रिपोर्ट के प्रति गम्भीरता बरती जा रही है। मेडिकल टीम को सभी नेताओं और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट लेने और तत्काल उसकी रिपोर्ट देने के लिए सख्त हिदायतें दी गई है।