

PMGSY Work Stopped : ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ पर संकट के बादल, भुगतान अटका तो निर्माण थमा!
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की योजना की गति धीमी, ग्रामीणों-किसानों को लाभ नहीं मिल रहा!
इंदौर से गोविंद राठौर की विशेष रिपोर्ट
Indore : ग्रामीण भारत को सड़कों से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) इन दिनों संकट के दौर से गुजर रही है। वर्ष 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई इस ऐतिहासिक योजना से गांवों को बाजार से जोड़कर किसानों व श्रमिकों को लाभ देने की कोशिश शुरू की गई थी। लेकिन, धीरे-धीरे अब इसका असर फीका पड़ता दिखाई देने लगा है।
बीते 7 से 8 माह से ठेकेदारों को भुगतान नहीं मिलने से निर्माण कार्य रुक गए हैं। कई ठेकेदारों ने बताया कि वे लगातार विभागीय दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता है कि 1-2 दिन में भुगतान होगा। इस देरी से निर्माणाधीन सड़कें अधूरी हैं और कई स्थानों पर निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हो गया। इससे ग्रामीणों, किसानों व मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्वीकृत परियोजनाएं भी लंबित हैं। कुछ ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं मिला तो वे आगे कार्य नहीं करेंगे। यदि समय रहते भुगतान नहीं हुआ,तो यह योजना बंदी की ओर बढ़ सकती है,जिससे ग्रामीण विकास और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।
ठेकेदारों की पीड़ा
कई ठेकेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया:कि हमें सात-आठ माह से भुगतान नहीं मिला। इससे जरूरी कार्य अधूरे हैं। अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो आगे काम नहीं करेंगे। इससे विकास कार्य प्रभावित होंगे।
8-10 दिन में स्थिति सामान्य होने का भरोसा
मांगीलाल डाबर मुख्य महाप्रबंधक (इंदौर संभाग) ने बताया कि भारत सरकार ने 31 मार्च तक की एग्रीमेंट अवधि दी थी। लेकिन, समय पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ। इसलिए कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया।अब मध्यप्रदेश सरकार ने मांग की है कि यह अवधि 31 मार्च 2026 तक बढ़ाई जाए। नए ठेकेदारों को पत्राचार प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी, जिससे समस्या हुई। अब संपर्क के बाद उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। 8- से 15 दिनों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।