PM’s Advisor: 2 पूर्व IAS अधिकारी PM के सलाहकार नियुक्त 

884

PM’s Advisor: 2 पूर्व IAS अधिकारी PM के सलाहकार नियुक्त 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो पूर्व IAS अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में उनके सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।

ये है: झारखंड कैडर के 1985 बैच के पूर्व IAS अधिकारी अमित खरे और हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के पूर्व IAS अधिकारी तरुण कपूर।

Screenshot 20240613 221230 215

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि इन दोनों अधिकारियों की रैंक और स्केल भारत सरकार के सचिव के समान होगी और वे अगले दो वर्ष तक इन पदों पर बने रहेंगे।