POCSO on Teacher : नामी स्कूल में टीचर ने नाबालिग छात्रा से ‘बेड टच’ किया!  

पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया!

780

POCSO on Teacher : नामी स्कूल में टीचर ने नाबालिग छात्रा से ‘बेड टच’ किया!  

Indore : शहर के एक नामी स्कूल में बिल्डर की बेटी से छेड़छाड़ की घटना हुई। टीचर ने 11 साल की छात्रा से लंच टाइम में गंदी हरकत की। बिल्डर और उनकी पत्नी ने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

लसूड़िया टीआई तारेश सोनी ने बताया कि सोमवार को एक बिल्डर और उनकी पत्नी थाने आए थे। उनकी 11 साल की बेटी दोपहर में स्कूल से घर पहुंची। उसने अपनी मां को बताया कि गौरांग सर स्कूल के बरामदे में घूमते रहते हैं। वो आते-जाते देखते हैं। महिला टीचर को बताया, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।

बच्ची ने मां को बताया, सोमवार को ब्रेक मिलने पर हम क्लास के बाहर निकले। तब गौरांग सर ने क्लास के बाहर दरवाजे पर मुझे रोक लिया। वे बात करने लगे। इस दौरान मुझे कई जगह बैड टच किया। मुझे यह सब अच्छा नहीं लग रहा था। जैसे-तैसे उनसे छूटकर भागी और क्लास में पहुंची। कुछ देर बाद लंच हुआ तब डर के मारे क्लास से बाहर नहीं निकली। लंच के बाद क्लास में आई टीचर को गौरांग सर की हरकत के बारे में बताया। मुझसे टीचर ने कहा कि क्लास होने के बाद एक्शन लेते हैं, लेकिन स्कूल ने ध्यान नहीं दिया।

पुलिस के पास पहुंचे परिजन 

बच्ची स्कूल से घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी मां को दी। इसके बाद पिता को फोन पर सूचना देकर घर बुलाया। बेटी को साथ लेकर माता-पिता ने लसूड़िया थाने में स्कूल टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।