Poha Party in Backlain : वार्ड 49 की स्वच्छ और सुंदर बेकलेन में पोहा पार्टी का आयोजन!

महापौर ने कहा 'सभी के साझा प्रयासों से इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान!

1111

Poha Party in Backlain : वार्ड 49 की स्वच्छ और सुंदर बेकलेन में पोहा पार्टी का आयोजन!

Indore : तिलक नगर के वार्ड क्रमांक 49 की स्वच्छ और सुंदर बेकलेन में 3-आर कांसेप्ट पर आकर्षक साज-सज्जा की गई। इसके साथ ही यहां पोहा पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया और अन्य कई जनप्रतिनिधियो के साथ स्थानीय रहवासी पोहा पार्टी में शामिल हुए। साथ ही इंदौर को स्वच्छता में सांतवा आसमान छूने का संकल्प भी लिया गया।

IMG 20230611 WA0086
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता केवल मुख्य सड़कों तक ही सीमित नही है। मुख्य सड़कों के साथ ही कॉलोनियों की बैकलेन को भी इतना स्वच्छ बनाया जा रहा है कि यहाँ कई तरह की एक्टिविटी की जा रही है। बेकलेन में क्रिकेट, बेकलेन में बॉलीबॉल व अन्य खेलों का संचालन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

महापौर ने यह भी कहा कि हम सभी के सम्मिलित प्रयास से इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान छुएगा। आप सभी स्वच्छता अभियान में सहयोग कर इसे स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखने में सहयोग करें।

महापौर परिषद सदस्य एवं वार्ड 49 पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि इस क्रम में शहर के जागरूक नागरिकों और रहवासी संगठनों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है।