PoK is Our’s : PoK हमारा है-हमारे एजेंडे में यह भी शामिल- लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह 

523

PoK is Our’s : PoK हमारा है-हमारे एजेंडे में यह भी शामिल- लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह 

नई दिल्ली: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग है. गृह मंत्री ने कहा कि जब भी मैं जम्मू-कश्मीर कहता हूं तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन भी इसके अंदर आता है. क्या कांग्रेस PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानती है? हम इसके लिए जान दे देंगे।

लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि हमारे एजेंडे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी शामिल है।