Police Action Against Dodachura Smugglers : 32 लाख रुपए का 16 क्विंटल डोडाचुरा पकड़ाया!

1316

Police Action Against Dodachura Smugglers : 32 लाख रुपए का 16 क्विंटल डोडाचुरा पकड़ाया!

Ratlam : रतलाम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 32 लाख रुपए का 16 क्विंटल डोडाचुरा पकड़ा है।

जिले में अपराध और अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संदेहास्पद गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाहीं हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए थे। मामले में जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलौदा विक्रम सिंह चौहान की टीम को मुखबिर की सूचना पर जिले के हसनपालिया निवासी मुजफ्फर उर्फ जफर पिता मोहम्मद खां मेव से ग्राम अंगेठी में 16 क्विंटल डोडाचुरा, बोलेरो पिक-अप तथा एक एंड्रायड मोबाइल और 30 हजार रुपए नकद जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाए आरोपी के आधार पर राजस्थान के आरोपी लालसिंह पिता रुपसिंह निवासी रीछा पडुनी (देवल्दी के पास) थाना अरनोद एवं वाहन के चालक को आरोपी बनाया गया, जिन पर अपराध क्रमांक 471/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया।

मौके से आरोपी लालसिंह पिता रुपसिंह निवासी रीछा पडुनी (देवल्दी के पास) थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान और वाहन चालक जिसका नाम पुलिस को पता नहीं चला हैं, मौके से फरार हो गए। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कुलदीप देथलीया, लोकेन्द्र सिंह डावर, कचरुलाल दायमा, सउनि सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक घनश्याम नागर, दिनेश राठौर, चन्दर सिंह शक्तावत, सुरेन्द्र सिंह कछावा आरक्षक अनिल पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, सॉवरिया पाटीदार, आशीष शर्मा, दिनेश भार्गो, दिनेश गुर्जर, कमलेश बुनकर, विष्णु सिंह, हरिओम देवड़ा, शैलेन्द्र सिंह, पवन जाट, संजय डामोर, सैनिक मोहनसिंह, लोकेश, श्याम बाबु, हिम्मत सिंह, रायसिंह देवड़ा, कन्हैयालाल, रतनलाल की सराहनीय भूमिका रहीं।