Police Action Against Drug Mafia : नशीले पदार्थों के कारोबार पर रतलाम पुलिस का एक्शन 1 दिन में 5 प्रकरण दर्ज!

303

Police Action Against Drug Mafia : नशीले पदार्थों के कारोबार पर रतलाम पुलिस का एक्शन 1 दिन में 5 प्रकरण दर्ज!

पुलिस ने आरोपियों से 6 लाख 87 हजार रुपए की 50 ग्राम एमडी, 55 किलो ग्राम डोडा चूरा, 3 किलो 110 ग्राम गांजा तथा बिना नंबर की मोटरसाइकिल जप्त की!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध रूप से नशीले पदार्थों को खरीदने-बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिले में 1 ही दिन में 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर लाखों रुपए की एमडी, गांजा और डोडा चूरा और नशे के सामान बेचने वालों से मोटरसाइकिल बरामद की।

बता दें कि गुरुवार को शहर के थाना स्टेशन रोड, थाना औद्योगिक क्षेत्र, डीडी नगर, जावरा के थाना औद्योगिक क्षेत्र, ताल थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

पहली कार्रवाई शहर के थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा की गई जिसके अंतर्गत थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सउनि बबलू डागा ने मुखबिर से मिली सूचना से आरोपी आबिद (39) पिता अजीज मेवाती निवासी बजरंग नगर गुलशन बेकरी के पास से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा मादक पदार्थ MD जप्त किया गया तथा आरोपी आबिद मेवाती को गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2024 11 15 at 18.50.29

दूसरी कार्यवाई शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र वीडी जोशी के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी दशरथ (30) पिता बाबूलाल देवधा सेमलपाड़ा से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 400 ग्राम जप्त किया गया! जप्त गांजा की कीमत 5 हजार रुपए हैं। पुलिस ने आरोपी दशरथ देवधा के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

तीसरी कारवाई शहर के दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में की गई जहां पुलिस टीम ने आरोपी पूनमचंद पारगी निवासी ग्राम मथुरी के घर के पीछे के बाड़े की तलाशी लेते हुए प्लास्टिक के झोले में 1 किलो 200 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा जप्त किया। जप्त गांजे की कीमत 12 हजार रुपए हैं। पुलिस ने मौके से पुनमचन्द की पत्नी आशा पारगी (31) निवासी ग्राम मथुरी जिला रतलाम से जप्त किया तथा आरोपिया आशा पारगी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी पूनम चंद पारगी मौके से फरार हो गया।

चौथी कार्यवाई जिले के ग्राम थाना ताल पुलिस द्वारा की गई जहां थाना प्रभारी ताल पतिराम डावरे के नेतृत्व में आरोपी लखनदास (38) पिता सीताराम दास बैरागी निवासी भाटबर्डिया से 510 ग्राम गांजा जप्त किया जिसकी कीमत 10 हजार रुपए है।

पांचवी कार्रवाई जिले की थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस द्वारा करते हुए थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में आरोपी नंदराम पिता बगदीराम भोई निवासी सुखेडा का बिना नंबर की काले कलर की हीरोहोण्डा मोटरसाईकिल के पीछे 2 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में मादक पदार्थ डोडा चुरा भरकर कट्टे मोटरसाईकिल के पीछे बांधकर ग्राम भैसाना की तरफ से भैसाना फंटे पर किसी ट्रक चालक को देने के लिए जाते हुए पकड़ा, पुलिस ने आरोपी से 55 किलो 350 ग्राम डोडाचूरा, 1 रस्सी, 1 काले रंग की बीना नम्बर की होंडा पेशन मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 675/14.11.24 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का। पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने पांचों मामलों ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया!

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार-