
Police Action Against Smugglers : डेढ़ लाख की 12 ग्राम MDMA की तस्करी करते 2 आरोपी मोटरसाइकिल सहित पकड़ाए!
Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले की जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय करने के विरुद्ध टीम गठित की गई थी। गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फोरलेन स्थित रेल्वे पुलिया के नीचे बन्नाखेडा रोड़ के पास बाराखेड़ा निवासी परवेज खान नाम का व्यक्ति जावरा के शोयब पठान को MDMA ड्रग्स की डिलेवरी देने के लिए आने वाला हैं।
थाना प्रभारी द्वारा सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर के बताए स्थान पर मौके से आरोपी परवेज खान (25) पिता रईस खान पठान निवासी बाराखेडा थाना पिपलौदा, शोयब उर्फ टीपू (25) पिता मोहम्मद अय्युब खान पठान निवासी अकब बिजली घर से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स जिसका वजन 12 ग्राम था और कीमत 1 लाख 50 हजार रूपए, हिरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक MP43ZA1171, तथा सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 43 MJ 3565 जप्त की गई तथा जावरा के थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 396/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अन्य आरोपियों के बारे में पड़ताल की जा रही हैं।
दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, उप-निरीक्षक प्रताप सिंह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल चंदन, सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, मुकेश पाटीदार, मनीष पाटीदार, दीपराज सिंह, हरदीप जाट, रवि पाटीदार, बालकृष्ण चंदेल के साथ थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा व सायबर टिम रतलाम की भूमिका रहीं!





