
पुलिस कार्यवाही सुवासरा में अवैध गांजा पौधे ओर वाय डी नगर पुलिस ने अवैध गांजा जप्त किया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सुवासरा की अवैध मादक पदार्थ गांजे पर गुरुवार को प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी श्यामसिंह सौधिया के खेत से गांजे के 800 पौधे जप्त, आरोपी मक्का की फसल के बीच चोरी छिपे गांजे की कर रहा था खेती , जप्त गांजे के पौधों वजन 30 किलो से अधिक पाया गया है । मादक द्रव्य पदार्थों अधिनियम में मामला पंजीबद्ध किया है ।

एक अन्य मामले में वाय डी नगर पुलिस थाने में लिस्टेड गुंडे के कब्जे से थैले में रखा दो किलो अवैध गांजा जप्त कर प्रकरण दर्ज़ किया है ।





