पुलिस कार्यवाही सुवासरा में अवैध गांजा पौधे ओर वाय डी नगर पुलिस ने अवैध गांजा जप्त किया 

325

पुलिस कार्यवाही सुवासरा में अवैध गांजा पौधे ओर वाय डी नगर पुलिस ने अवैध गांजा जप्त किया 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

IMG 20250926 WA0237

मंदसौर । पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सुवासरा की अवैध मादक पदार्थ गांजे पर गुरुवार को प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी श्यामसिंह सौधिया के खेत से गांजे के 800 पौधे जप्त, आरोपी मक्का की फसल के बीच चोरी छिपे गांजे की कर रहा था खेती , जप्त गांजे के पौधों वजन 30 किलो से अधिक पाया गया है । मादक द्रव्य पदार्थों अधिनियम में मामला पंजीबद्ध किया है ।

IMG 20250926 WA0238

एक अन्य मामले में वाय डी नगर पुलिस थाने में लिस्टेड गुंडे के कब्जे से थैले में रखा दो किलो अवैध गांजा जप्त कर प्रकरण दर्ज़ किया है ।