नए साल के शुरू में जिले में पुलिस की कार्यवाही – 2 अलग अलग मामले में 3 आरोपियों से अवैध शराब और चोरी किए वाहन जप्त किए

77

नए साल के शुरू में जिले में पुलिस की कार्यवाही – 2 अलग अलग मामले में 3 आरोपियों से अवैध शराब और चोरी किए वाहन जप्त किए

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना दलौदा द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर 19 वर्षीय नटराज पिता नारायण कंजर को उन्हेल झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है और आरोपी से, चोरी हुई एक चार पहिया वाहन सहित 07 मोटर साइकिल को बरामद किया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 19.27.04 1

इसी प्रकार एक अन्य मामले में पुलिस चौकी बूढ़ा थाना नारायणगढ़ पुलिस द्वारा दो आरोपीगणों के कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई और आरोपी मोहनलाल बंजारा 45 एवं बगदीराम मीणा 55 को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है।