Police Action: शहर में शांति भंगकर युवक से मार-पीट करने वाले 4 आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई!

385

Police Action: शहर में शांति भंगकर युवक से मार-पीट करने वाले 4 आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई!

Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देशन में थाना माणक चौक पुलिस द्वारा शहर में मारपीट एवं शांति भंग करने वाले 4 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते उन्हें गिरफ्तार किया गया।

फरियादी वसीउद्दीन (22) पिता समीरउद्दीन सिद्दीकी निवासी नाहरपुरा, गली नंबर 1, कॉलेज रोड की रिपोर्ट पर माणक चौक थाना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 533/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

फरियादी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहम्मद इरफान, शहीद गौरी, फैजान हुसैन एवं फैज हुसैन द्वारा शहरी क्षेत्र में मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें आरोपीगण फरियादी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहें हैं।

मामले में माणकचौक थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) BNSS के तहत तत्काल गिरफ्तारी की कार्यवाही करते हुए मोहम्मद इरफान पिता अकबर हुसैन कुरेशी, निवासी नाहरपुरा, शाहिद गौरी पिता रसीद गौरी, निवासी गली नंबर 3 टाटा नगर, फैजान हुसैन पिता फय्याज हुसैन, निवासी आबकारी चौराहा, फैज पिता फय्याज हुसैन, निवासी आबकारी चौराहा को हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया जाएगा!