Police Action: CCTV कैमरे की मदद से पुलिस ने किया लैपटॉप जप्त, नकद राशि भी बरामद!

490

Police Action: CCTV कैमरे की मदद से पुलिस ने किया लैपटॉप जप्त, नकद राशि भी बरामद!

 

Ratlam : शहर के फव्वारा चौक पर खड़ी कार में से अज्ञात लोगों ने लेपटॉप निकाल लिया था। मामले कार मालिक श्रवण कुमार दीक्षित ने स्टेशन रोड थाने पहुंच कर आवेदन दिया था की मैं चार्टड बस स्टैंड फव्वारा चौक पर मेरी ब्रेजा कार से पार्सल लेने गया था। कार खड़ी कर मैं पार्सल लेने ऑफिस में गया इतनी देर में मेरी कार में से अज्ञात व्यक्ति ने मेरा बैग ओर लैपटॉप चोरी कर लिया।

थाना स्टेशन रोड से आरक्षक और फरियादी सीसीटीवी कंट्रोल रूम आए व घटना-क्रम चेक करने के साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल में लगे कैमरे देखे गए जिस पर कैमरों में कार में से बैग निकालते हुए कुछ लड़के दिखाई दिए।

सीसीटीवी कैमरों में देखा गया आरोपी द्वारा बैग में से 5 हजार रुपए निकाल कर बैग व लैपटॉप को बस स्टैंड पर खड़ी पिकअप में रख दिया।

फुटेज देखने के बाद पुलिस ने तत्काल महू रोड स्थित चार्टर्ड बस स्टैंड पर पहुंचकर फरियादी का बैग ओर लैपटॉप पिकअप से जप्त किया व फरियादी को वापस लौटाया।कार्रवाई में सीसीटीवी प्रभारी राजा तिवारी, देवेंद्र ठाकुर, पारस चावला, देवेंद्र सिंह डोडिया, राकेश निनामा और संदीप कुमरे की भूमिका रहीं।