
Police action to control crime : रतलाम पुलिस ने आठ माह में साढ़े 16 करोड़ रुपए के बॉन्ड भरवाकर 6055 अपराधियों को किया बॉन्ड ओवर!
Ratlam : जिले में अपराध नियंत्रण, शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से SP अमित कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, माहौल खराब करने वाले तत्वों एवं पूर्व में प्रतिबंधित अनावेदकों-जो शर्तों का उल्लंघन कर पुनः अपराध में संलिप्त पाए जाते हैं। जिनके विरुद्ध कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीं सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निरंतर कार्यवाहीं की जा रही है। वर्ष 2025 के केवल 8 महीनों में ही धारा 126, 135, 170, 129 BNSS के अंतर्गत कुल 21,345 प्रकरणों में 27,372 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर प्रकरण दर्ज प्रस्तावित किए गए। इनमें से 6,055 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगभग ₹16,54,89,000 (सोलह करोड़ चौवन लाख नवासी हजार रुपए) से अधिक राशि के अंतिम बाउंड ओवर कराए गए।
क्या कहते हैं एसपी!
रतलाम पुलिस का यह सतत अभियान जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रभावी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।
अमित कुमार.





