Police Action: पुलिस की जीप की बोनट पर चढ़कर हुड़दंग और डांस की रील बनाना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार

915

Police Action: पुलिस की जीप की बोनट पर चढ़कर हुड़दंग और डांस की रील बनाना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार

रीवा: जिले में बदमाशों के द्वारा किए जाने वाली नई नई करतूतें आए दिन उजागर होती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस की गाड़ी की बोनट पर चढ़कर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रील बनाना और उसे वायरल करके सोशल मीडिया में फेमस होने का जुनून आजकल के युवाओं में काफी हो गया है इसलिए उन्हें सही गलत का अंदाजा भी नहीं लग पाता कि आखिर वह क्या कारनामा कर रहे हैं।

इसी तरह एक युवक ने नए कारनामे को अंजाम दिया है। उसने जिले के गढ़ थाना के थानेदार की जीप की बोनट पर चढ़कर डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गढ़ थाना की पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह मामला गढ़ थाना क्षेत्र के घूमा गांव का है। बीते दिनों पास के गांव में स्थित एक खेत में आगजनी की घटना हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान गढ़ थाना प्रभारी की गाड़ी से आए पुलिसकर्मी वाहन को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़ा करके आग बुझाने में जुट गए तभी गांव का एक बदमाश युवक आकाश उर्फ शैलेंद्र पाण्डेय वहां पहुंचा और थाना प्रभारी की जीप की बोनट में चढ़कर हुड़दंग और डांस किया। बदमाश ने अपने साथी से डांस करने का वीडियो भी बनवाया और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विवेक सिंह (पुलिस अधीक्षक, रीवा)-