Police Active : फटकार के बाद पुलिस सड़कों पर, 52 मामले दर्ज किए!   

नशा करके घूमने वालों की रविवार देर रात धरपकड़!

863

Police Active : फटकार के बाद पुलिस सड़कों पर, 52 मामले दर्ज किए!

 

Indore : डीजीपी सुधीर सक्सेना की फटकार के बाद पुलिस के आला अधिकारी सहित पुलिस के जवान शहर की सड़क पर दिखाई दिए। शराब दुकानों के बाहर खड़ा होकर नशा करने वालों, नशे में धुत्त कार चालकों पर पुलिस ने सख़्ती दिखाई। पुलिस ने रातभर में 52 मामले बनाए।

इंदौर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आवारागर्दी करने वालों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने जहां नाईट क्लचर की आड़ में आवारागर्दी करने वालो को पकड़ा, वहीं वाहन में बैठकर शराब पीने वालों, हथियार लेकर घूमने वालों को भी गिरफ़्तार किया। शहर की सड़कों पर पुलिस की कार्यवाही के साथ गली मोहल्लों में भी पुलिस की टीम आदतन अपराधियों सहित वारंटियों की सर्चिंग कर पूरी रात उनकी धड़पकड़ करती रही।

IMG 20230822 WA0009

गौरतलब है की शहर में आठ माह में 36 हत्याओं और लगातार बढ़ रहे अपराधों के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने इंदौर पुलिस को फटकार लगाई गई। इसके बाद पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करती नज़र आ रही है।

पुलिस ने इतने मामले बनाए

शराब पीकर वाहन चलाने के 52 केस, वाहन चेकिंग में कनाडिया में एक चाकू, खजराना में एक कार को रोका जिसमें सभी चारों लोग शराब पिए हुए थे। इस वाहन को जब्त कर लिया गया। एलआईजी चौराहा पर चेकिंग में एक लड़के के पास बैग में हुक्का जब्त किया गया। सार्वजनिक स्थान पर स्मोकिंग के 25 प्रकरण एलआईजी चौराहा पर एमआईजी थाने के अंतर्गत बनाए गए।