इंदौर में कलेक्टर की अगुवाई में पुलिस एवं प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, आचार संहिता प्रभावशील

542

इंदौर में कलेक्टर की अगुवाई में पुलिस एवं प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, आचार संहिता प्रभावशील

 

इंदौर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही इंदौर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इंदौर में आज कलेक्टर आशीष सिंह की अगुवाई में पुलिस एवं प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।

 

इससे पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष एवं शुचिता पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए संकल्पित है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने आज प्रेस कान्फ्रेंस लेकर बताया कि ज़िले में आज से ही आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर ने इसके पश्चात राजनैतिक दलों के साथ बैठक की और उसके बाद निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारियों की भी बैठक ली। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कहीं पर भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।