हत्याकांड के आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार का ईनाम किया घोषित

185

हत्याकांड के आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार का ईनाम किया घोषित

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के मोराहा हत्याकांड का मुख्य आरोपी भोला अहिरवार की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हजार का ईनाम घोषित किया है। इनाम की घोषणा DIG ललित शाक्यवार ने की।

बात दें कि आज सोमवार को छेड़खानी के मामले में राजीनामा को लेकर भोला अहिरवार ने अपने साथियो के साथ युवती को घर में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद युवती के दादाजी और चाचा को भी गोली मारी जिसमें पीड़िता के दादा की मृत्यु हो गई जहाँ आरोपी घटना के बाद से फरार है और पुलिस सघनता से आरोपी की तलाश कर रही है जिसपर DIG ललित शाक्यवार ने ईनाम घोषित किया है।