Police Arbitrariness : युवक से दुर्व्यवहार कर थाने लेकर जाने का आरोप!

परिजनों, समाजजनों ने की एसपी को शिकायत!

1201

Police Arbitrariness : युवक से दुर्व्यवहार कर थाने लेकर जाने का आरोप!

Ratlam : शहर के काटजू नगर क्षेत्र के एक युवक को स्टेशन रोड थाना पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मियों द्वारा सोमवार को थाने लेकर जाने के मामले में परिजनों और समाजजनों ने थाना पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए हैं, इस मामले में परिजनों और समाजजनों ने एसपी को लिखित शिकायत की हैं।

शिकायत के बाद एसपी राहुल लोढ़ा ने सीएसपी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने से पहले समाजजन बड़ी संख्या में स्टेशन रोड थाने भी पहुंचे थे और अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। बता दें कि वेदव्यास कॉलोनी निवासी आलोक मूणत सहित जैन समाज के कई लोगों ने हस्ताक्षर युक्त 1 शिकायत पत्र एसपी राहुल लोढ़ा को सौंपा था। शिकायती आवेदन में मूणत ने बताया था कि उनका भतीजा सोमवार की सुबह वेदव्यास कॉलोनी स्थित घर में अकेला था, इसी दौरान स्टेशन रोड थाने से कुछ जवान और कुछ अन्य व्यक्ति घर में घुसे और युवक को जबरन घसीटते हुए थाने ले गए। इतना ही नहीं युवक को घर पर ताला भी नहीं लगाने दिया था।

WhatsApp Image 2024 04 09 at 3.33.39 PM 1

समाजजनों ने शिकायत में बताया कि युवक अपनी माता के साथ अकेला रहता हैं। 3-4 वर्ष पूर्व व्यापार में नुकसान होने की वजह से उसके पिता बिना बताए घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। युवक के पिताजी के मामले को लेकर कुछ लोग स्टेशन रोड थाना पुलिस को लेकर उसके घर में घुसे और जबरन युवक को थाने लेकर चले गए। शिकायत में यह भी कहा गया कि उसके पिताजी की पूछताछ के नाम पर पुलिस द्वारा बेवजह उसके परिवार को परेशान किया जाता हैं। शिकायत में कहा गया कि युवक के साथ पुलिस द्वारा बड़े अपराधी की तरह दुर्व्यवहार किया गया। शिकायत में एसपी से मामले की जांच कर दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

WhatsApp Image 2024 04 09 at 3.33.39 PM

युवक से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए थाने ले जाने की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों के साथ ही समाजजन भी स्टेशन रोड थाने पहुंचे थे और थाना प्रभारी के समक्ष अपनी नाराजगी जताई थी। समाजजन और अन्य लोग एसपी कार्यालय भी पहुंचे थे और पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी राकेश खाखा को ज्ञापन सौंपा था।

WhatsApp Image 2024 04 09 at 3.32.43 PM

क्या कहते हैं अधिकारी
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे। मामले की जांच सीएसपी को सौंप दी गई हैं। सीएसपी अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा