अधिवक्ता के घर डकैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस

138

अधिवक्ता के घर डकैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस

भोपाल: एयरपोर्ट रोड की पॉश कॉलोनी सूरज नगर में अधिवक्ता के सूने घर पर डकैती डालने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आठ डकैतों ने घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, क्योंकि उनसे जुडेÞ सबूत पुलिस को मिल गए हैं। पुलिस के मुताबिक सूरज नगर में रहने वाले अखिलेश श्रीवास्वत वरिष्ठ अधिवक्ता है। वह इलाज कराने के लिए इंदौर गए थे। इसी दौरान 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात की बदमाश घर में घुसे और अलमारी में रखे 18 लाख रुपए नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर की सुबह काम वाली बाई घर आई तो उसने दरवाजा टूटा देखकर फोन पर जानकारी दी। इसके बाद वह इंदौर से आए तो देखा घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों से नगदी और जेवर गायब थे। बदमाशों ने घर में घुसने से पहले कुत्तों को खाने के लिए मीट दिया था, और उसके बाद वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गए। चोरी किया हुआ माल लोडिंग वाहन भरकर ले गए थे।

रूट पर लगे कैमरे खंगाल रही पुलिस

जहां वारदात को अंजाम दिया और वह गाड़ी लेकर कहां गए। इसका पता लगाने के लिए पुलिस उस रूट पर लगे लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के नंबर के मिलने से आरोपियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। क्योंकि चेहरे पर नकाब बंधा होने की वजह से आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।