Police Arrest 2 Goons : खटकेदार चाकू के साथ पुलिस ने 2 गुंडों को पकड़ा, जुलूस भी निकाला!

935

Police Arrest 2 Goons : खटकेदार चाकू के साथ पुलिस ने 2 गुंडों को पकड़ा, जुलूस भी निकाला!

 

Ratlam : शहर की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 2 गुंडों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों गुंडों पर आपराधिक मामले भी दर्ज है। दोनों गुंडों का पुलिस ने जुलूस निकाला।

 

शनिवार को लालबाग कॉलोनी के नवकार मटेरियल वाली गली में चित्रांश 29 पिता महेश कुमार देसाई निवासी टेंकर रोड़ को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास खटकेदार चाकू मिला। इसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस को कस्तूरबा नगर में शुभम विहार मेन रोड़ से आरोपी विष्णु उर्फ छोटू 19 पिता बसंतीलाल बंडवाल निवासी लक्ष्मणपूरा को पकड़ा। इसके पास से भी एक खटकेदार चाकू बरामद किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया। बता दें कि आरोपी चित्रांश के विरुद्ध मार-पीट, आबकारी अधिनियम, जुआ एक्ट सहित 7 केस दर्ज है। दुसरे आरोपी विष्णु उर्फ छोटू के विरुद्ध भी मार-पीट का 1 केस दर्ज हैं!

 

अपराध पर अंकुश लगाने क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जा रही हैं और पुलिस टीम मुस्तैद हैं!

थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र

गायत्री सोनी!