विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाली गैंग के 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा!
आरोपियों से 75 लीटर जहरीली शराब, 40 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल, टवेरा जब्त!
Ratlam : पुलिस को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चोरी करने की शिकायते मिल रही थी। अज्ञात गैंग के चोर रात्रि में विद्युत ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें से ऑयल चोरी कर लेते थे। गैंग द्वारा ऑयल चोरी के बिलपांक थाना पर 3 प्रकरण, नामली थाना पर 1 प्रकरण, रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना पर 1 प्रकरण व थाना शिवगढ़ पर 1 प्रकरण सहित पुलिस ने रतलाम जिले में कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे।
मामले में एसपी अमित कुमार द्वारा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं घटनाओं का पर्दाफाश करने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।
मामले में बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने हेतु 1 टीम का गठन किया गया था। टीम को 17 अक्टोबर 24 रविवार को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी की थाना बिलपांक के नामजद आरोपी राकेश भाटी व उसके कुछ साथ टवेरा से सिनोद तरफ से आने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर बिलपांक थाना टीम ने सिनोद रोड़ पर पहुँचकर घेराबंदी की तो कुछ समय पश्चात टवेरा GJ 23 H 8192 आते दिखाई देने पर जिसे रोका गया और रोककर टवेरा की तलाशी लेने पर डीक्की तथा सीट पर 3 केनें रखी दिखाई देने पर जिनके ढक्कन खोलकर चेक किया तो 2 केन में शराब की तेज बदबू आने लगी। इसके साथ ही केन में आईल भरा हुआ मिला जिसके बारे में पूछताछ करने पर 2 केनों में कच्ची हाथ भटटी की जहरीली शराब होना तथा 1 केन में बदनारा रोड के पास से डीपी से चुराया हुआ आईल की भरी केन होना बताया। जिसको बेचने के लिए ले जाना बताया पुलिस ने जिसे जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 652/24 धारा 34(2), 49 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
बता दें कि गिरोह का सरगना राकेश भाटी पुर्व में ट्रांसफार्मर ऑईल, पंचायतो से एलसीडी चोरी व अन्य कई चोरियों में गिरोह संचालित कर चोरियों में गिरफ्तार हो चुका हैं। पूछताछ में आरोपियों द्वारा रतलाम, उज्जैन, धार में किसानों के खेतो में लगे ट्रांसफार्मर से रात्री में ऑईल चोरी करना कबूल किया। पुलिस द्वारा आरोपियों से बारे में पुछताछ करने पर ट्रांसफार्मर ऑईल को बदनावर के वसीम शाह उर्फ गोलू पिता अब्दुल हक जाति फकीर निवासी मालीपुरा जिला धार को बेचना बताया।
पकड़ाए आरोपी!
राकेश 35 पिता दशरथ भाटी जाति मोगीया निवासी ग्राम चौराना थाना बिलपांक जिला रतलाम, दिलीप 24 पिता गिरधारी डामर निवासी जिबरीपाडा छायन थाना बदनावर जिला धार, नंदू 25 ऊर्फ नंदकिशोर पिता रमेश चौहान जाति मोगीया निवासी ओरडी थाना भाटपचालाना जिला उज्जैन, कृष्णा 23 पिता प्रकाश मुनिया जाति भील निवासी भेडावद क्रमांक 3 थाना बडनगर जिला उज्जैन, गोरीशंकर 45 पिता किशन गिरवाल जाति भील निवासी ग्राम बीरपाडा धराड थाना बिलपांक जिला रतलाम, वसीम 28 शाह उर्फ गोलू पिता अब्दुल हक जाति फकीर निवासी मालीपुरा बदनावर, थाना बदनावर जिला धार!
पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख 21 हजार रुपए की 2 केन में भरी करीब 75 लीटर जहरीली हाथ भट्टी की कच्ची शराब, 1 केन में भरा करीब 40 लीटर ट्रांसफार्मर ऑईल, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण, एक टवेरा वाहन क्रमांक GJ23H8192 जप्त किए।
आरोपियों को पकड़ने में अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, ईश्वरसिंह, माखनसिंह, हेमंत यादव, संजय सोनी, पप्पुसिंह व सायबरसेल के मनमोहन शर्मा, मयंक व्यास, उप-निरीक्षक सुरेश गोयल, मुकेश सस्तिया, सउनि अरविन्द सिंह भंवरेला, तेजसिंह, अशोक मईड़ा, राकेश पवार, शिवपाल सिंह, रोहित गुर्जर, रोहित रावत का योगदान रहा।