स्कूल में तलवार लेकर उत्पात मचाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार, भेजा जेल
छतरपुर: छतरपुर जिले में बीते रोज सोमवार को शासकीय उच्च विद्यालय ग्राम सिमरिया थाना क्षेत्र भगवा में अवैध धारदार हथियार ले जाकर शासकीय पाठशाला में उपद्रव मचाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उक्त आरोपी अंकी मिश्रा के खिलाफ थाना भगवा में शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी, एवं मारपीट संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया था। जिसपर अवैध हथियार की धारा भी बढ़ाई गई है।
*●यह है पूरा मामला..*
बता दें कि आरोपी द्वारा सरकारी स्कूल में अध्यापन के दौरान व्यवधान डाला जा रहा था, अध्यापकों द्वारा मना करने पर आरोपी ने अवैध धारदार हथियार तलवार लेकर अवैध तरीके से पाठशाला में प्रवेश किया और छात्रों के साथ मारपीट करने लगा था।
*●पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार..*
मामले में चौकी घुवारा पुलिस द्वारा फरार आरोपी को तलाश करने में हर संभावित स्थानों में तलाश की जा रही थी। जिसे पुलिस टीम द्वारा आज यानि वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपी अंकी मिश्रा उर्फ हरिनारायण मिश्रा निवासी ग्राम सिमरिया को अवैध हथियार तलवार सहित गिरफ्तार किया गया है।
*●पहले से भी हैं मामले दर्ज..*
आरोपी के विरुद्ध पिछले वर्ष थाना शाहगढ़ जिला सागर में छेड़छाड़ एवं अपहरण का अपराध पूर्व से दर्ज हैं। जहां आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
*●इनकी रही मुख्य भूमिका..*
उक्त कार्यवाही में SDOP बड़ामलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रमोद रोहित चौकी प्रभारी घुवारा, ASI आरएन पटेरिया, आरक्षक बीरेंद्र सिंह, महेंद्र साहू, विजय यादव व पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।