चाकू दिखाकर लूट करने और मोबाइल चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी 5 आरोपी छात्र

1279

चाकू दिखाकर लूट करने और मोबाइल चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी 5 आरोपी छात्र

बड़वानी- युवकों को चाकू दिखाकर लूट और लोगो की जेब से मोबाइल चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाटी थाना पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों में 5 बालापचारी शामिल, आरोपियों से 15 मोबाइल एक चांदी की चैन और एक चाकू हुआ बरामद

बड़वानी: पाटी थाना पुलिस ने पिछले दिनो रास्ता रोककर लूट की घटना का अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूट के मोबाइल चैन सहित हथियार बरामद किए है। थाना प्रभारी आर के लववंशी ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात को बोकराटा चौकी क्षेत्र में दो युवकों से रास्ता रोककर चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई थी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में भेजी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार चार युवकों छोटू पिता रितेश, अमर पिता कमल, अरविंद पिता छुकाराम और एक बाल अपचारी को रोककर पूछताछ कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो मोबाइल चांदी की चैन और एक चाकू बरामद हुआ।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वे हॉस्टल में पढ़ाई करते है और अपनी जरूरत पूरी करने मोबाइल रखने और फैशन के लिए घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने एक अन्य मामले में चार बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। जो भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में लोगो की जेब से मोबाइल आदि चुरा किया करते थे। पुलिस ने सांवरिया पानी और डाबरिया से 4 बाल अपचारियों से 13 मोबाइल जप्त किए है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 15 मोबाइल एक चांदी की चैन दो मोटरसायल और एक चाकू बरामद किया है।