होटल मैनेजर को बंधक बनाकर यात्रियों से लूट करने वालों को पुलिस ने दबोचा

आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में घायल आरोपियों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

545

होटल मैनेजर को बंधक बनाकर यात्रियों से लूट करने वालों को पुलिस ने दबोचा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। तीन दिन पहले महाकाल थाना क्षेत्र की होटल के मैनेजर को बंधक बनाकर यहां ठहरे यात्रियों को लूटने वाले बदमाशों की तलाश कर रही क्राइम स्क्वाड और महाकाल पुलिस की टीम पर सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को चोटें आईं जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिये पुलिस लेकर पहुंची।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर गेट स्थित होटल कलश में मैनेजर कुंदन राजपूत को बंधक बनाकर यहां ठहरे यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को तत्काल पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने क्राइम स्क्वॉड और थाना पुलिस की टीम को सख्ती से निर्देशित किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ था कि उक्त तीनों बदमाश लाल रंग की कार से वारदात को अंजाम देने आये थे। उनके चेहरों की भी पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हो चुकी थी।

देखिये वीडियो-

आज सुबह एक लाल रंग की कार बड़नगर रोड स्थित धरमबड़ला की ओर जाते दिखी तब पुलिस की टीम ने उक्त कार का पीछा किया और कुछ दूर जाकर कार को रोका तो उसमें बैठे तीनों बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों को बमुश्किल से काबू में लिया।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई में तीनों लुटेरे बुरी तरह घायल हो गये, कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट लगी। आरोपियों को उपचार के लिये पुलिस टीम जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उपचार के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी-

उल्लेखनीय है कि लूट की इस तरह की संभवत: पहली घटना उज्जैन में हुई जो पुलिस के लिए चुनौती बन गई। ऐसे में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।